National Voters Day 2021: इस राष्ट्रीय पर्व में न्यायाधीश भी हुए शरीक, लोकतंत्र की मजबूती की ली शपथ

न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए आयोग के द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का शुभारंभ 11 साल पहले हुआ।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:58 AM (IST)
National Voters Day 2021: इस राष्ट्रीय पर्व में न्यायाधीश भी हुए शरीक, लोकतंत्र की मजबूती की ली शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी।

धनबाद, जेएनएन। 25 जनवरी, 2021 को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस माैके पर सोमवार को धनबाद कोर्ट में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान  न्यायाधीशों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली। न्यायाधीश गोस्वामी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। इसलिए आयोग के द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का शुभारंभ 11 साल पहले हुआ। 

उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, सैयद सलीम फातमी, अविनाश कुमार दुबे, राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिन्हा, राज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौरव खुराना, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कच्छप, बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा समेत दर्जनों अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी