Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 78 हजार लोगों में हुई कोरोना वायरस की जांच, 3800 मिले पॉजिटिव; निजी जांच एजेंसियों को 1.50 करोड़ भुगतान

Dhanbad Coronavirus News Update झारखंड सरकार ने निजी जांच घर को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान किया। एक जांच पर राज्य सरकार को लगभग 2 हजार रुपये खर्च करने पड़े।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 01:05 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 78 हजार लोगों में हुई कोरोना वायरस की जांच, 3800 मिले पॉजिटिव; निजी जांच एजेंसियों को 1.50 करोड़ भुगतान
Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 78 हजार लोगों में हुई कोरोना वायरस की जांच, 3800 मिले पॉजिटिव; निजी जांच एजेंसियों को 1.50 करोड़ भुगतान

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में अब तक 78 हजार लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इसमें 7000 लोगों की जांच पीएमसीएच ने निजी जांच घर से करवाई। इसके एवज में राज्य सरकार ने निजी जांच घर को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान किया। एक जांच पर राज्य सरकार को लगभग 2 हजार रुपये खर्च करने पड़े। फिलहाल जिले में कोरोना की जांच तेजी से हो रही है। वही लगभग 6000 जांच पीएमसीएच ने राज्य से बाहर के सरकारी लैब में भेजकर कराई। बता दें कि जिले में कोरोना की कुल मरीजों की संख्या 3800 सौ है। इसमें 3 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

7 जून से अब तक भेजे 7000 सैंपल

पीएमसीएच में जांच का बोझ बढऩे पर 7 जून से सैंपल बाहर भेजना शुरू किया गया। 7 जून को कोलकाता के एक निजी लैब में 2000 सैंपल भेजे गए। 20 जुलाई को भी 2000 सैंपल बाहर भेजे गए।  22 अगस्त को 3000 सैंपल निजी जांच घर भेजे गए।

धनबाद में तीन जगहों पर जांच

धनबाद में कोरोना की फिलहाल सरकारी स्तर पर तीन जगह पर जांच हो रही है। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के आरटी पीसीआर सेंटर, पीएमसीएच के ट्रूनेट जांच सेंटर और सदर अस्पताल के  ट्रूनेट जांच सेंटर में प्रतिदिन जांच हो रही है। आरटी पीसीआर में 1 दिन में 600 लोगों की रिपोर्ट दी जा रही है जबकि ट्रूनेट जांच मशीन में 400 लोगों की रिपोर्ट आ रही है। फिलहाल जिले में लगभग 1000 लोगों की रिपोर्ट 1 दिन में मिल रही है।

जिले में कोरोना की जांच तेज की गई है। सैंपल ज्यादा बढऩे की स्थिति में पहले बाहर भी भेजे गए थे, लेकिन अब जिले में ही जांच केंद्र सक्षम हो गए हैं। लोगों से अपील है मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।

-डॉ. राजकुमार, प्रभारी, जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग, धनबाद

chat bot
आपका साथी