Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 5 बीसीसीएलकर्मी की माैत, प्रत्येक के आश्रित को मिलेगा नियोजन व 15 लाख रुपये मुआवजा

Dhanbad Coronavirus News Update डीपी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आश्रित को कंपनी की सारी सुविधा के साथ साथ 15 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:16 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 5 बीसीसीएलकर्मी की माैत, प्रत्येक के आश्रित को मिलेगा नियोजन व 15 लाख रुपये मुआवजा
Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 5 बीसीसीएलकर्मी की माैत, प्रत्येक के आश्रित को मिलेगा नियोजन व 15 लाख रुपये मुआवजा

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update  धनबाद में स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के पांच लोगों की अब तक कोरोना से माैत हो चुकी है। इनके एक अधिकारी भी शामिल हैं। प्रबंधन ने प्रत्येक मृतक के एक आश्रित को नियोजन और 15 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इस बाबत बीसीसीएल के डीपी  पीवीकेआरएम राव,  ए.के. दुबे, जी.एम. (पी एंड आईआर) सहित पूरी टीम  कोविद -19 के कारण मौत हुए  हरेन्द्र महतो, पूर्व चपरासी सतर्कता विभाग कोयला भवन व लोदना एरिया के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के घर जाकर परिजन से मिलें। साथ ही अन्य तीन परिवार से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने परिजनों से कहा कि काफी दुखद घटना है। लेकिन  बीसीसीएल परिवार इस दुख के क्षण में खड़ा है।

डीपी ने शुुक्रवार को मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आश्रित को कंपनी की सारी सुविधा के साथ साथ 15 लाख का मुआवजा राशि भी मिलेगा। नियोजन सहित अन्य प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश अधिकारियों को दिया। साथ ही परिजन से कहा कि समय पर सारा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आवेदन कर दें। कंपनी उन्हें तुंरत काम करेगी। इस मौके पर  कोल माइंस अफसर एसोसिएशन के महासचिव डॉ.डीके सिंंह ने कहा कि इस महामारी में भी हमारे कोयला श्रमिक देश के साथ खड़ा होकर कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने में लगे है। यह करोना युद्दो को सलाम। उन्होंने परिजनों को संत्वाना दी। मौके पर  सीएचडी, श्री एसएस गुप्ता, एएफएम लोदना क्षेत्र और अन्य अधिकारियों ने पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय प्रदीप कुमार शर्मा,  एसओई (उत्खनन) लोदना क्षेत्र के पाथेरडीह वाशरी कॉलोनी स्थित घर का दौरा किया।

chat bot
आपका साथी