Dhanbad Coronavirus News Update: RAT Kits खत्म होने से कोविड-19 जांच प्रभावित, मुख्यालय से मांगी गई 10 हजार किट

Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद में सबसे ज्यादा संक्रमण का दायरा शहरी क्षेत्र ही बना हुआ है। इसे देखते हुए एक माह तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों में विभिन्न जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे। सोमवार को भी कुछ जगहों पर कैंप लगाया रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:55 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: RAT Kits खत्म होने से कोविड-19 जांच प्रभावित, मुख्यालय से मांगी गई 10 हजार किट
रैपिड एंटीजन की कमी होने के कारण कई जगह से जांच प्रभावित।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की कमी होने के कारण कई जगह जांच प्रभावित हो गई है। दीपावली और छठ होने के बाद मुख्यालय से अतिरिक्त किट नहीं मिली है। प्रखंडों में जो किट बचे थे, उसी से फिलहाल जांच हो रही है। मुख्यालय से 10 हजार एंटीजन रैपिड किट की मांग की गई है। सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में किट के आने बाद फिर से जांच अभियान तेज किया जाएगा। हालांकि अभी अधिक से अधिक ट्रू-नेट और आरटी-पीसीआर मशीन से जांच की जा रही है।

शहरी इलाकों में संक्रमण रोकना चुनौती

जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण का दायरा शहरी क्षेत्र ही बना हुआ है। इसे देखते हुए एक माह तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों में विभिन्न जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे। सोमवार को भी कुछ जगहों पर कैंप लगाया जाएगा। पीएमसीएच और सदर अस्पताल में भी कैंप लगा है।

सर्दियों में बढ़ सकता है संक्रमण

सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास बताते हैं कि सर्दियों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ संगठन ने भी निर्देशित किया है। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा है। सीएस ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में आम लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी