Dhanbad Corona News Update: 16 अप्रैल को मिला था कोरोना का पहला केस, अब पांच हजार के पार; पीएमसीएच में हंगामा

धनबाद में कोरोना का पहला मरीज 16 अप्रैल को कुमारधुबी में मिला था। इसके बाद लगातार यहां मरीज मिलते गए। इसके कारण यहां अभी तक जिले में अब तक और 5039 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक 4236 लोग ठीक हो चुके हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:09 AM (IST)
Dhanbad Corona News Update: 16 अप्रैल को मिला था कोरोना का पहला केस, अब पांच हजार के पार; पीएमसीएच में हंगामा
धनबाद में कोरोना का पहला केस कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में मिला था।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update धनबाद में कोरोना संक्रमण का कुल केस बढ़कर 5039 हो गया है। यहां 16 अप्रैल, 2020 को पहला केस मिला था। कुमारधुबी के बाघाकुड़ी का एक युवक संक्रमित मिला था। इसके बाद कोरोना वायरस फैलता ही गया। रांची व जमशेदपुर के बाद धनबाद में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। मंगलवार, 29 सितंबर को भी जिले में 58 संक्रमित मरीज मिले।  संक्रमण का असर अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से बढ़ रहा है। तोपाचांची के सीआरपीएफ कैंप के 13 जवान संक्रमित पाए गए हैं। तोपचांची के ही बरवाडीह में एक साथ 8 लोग संक्रमित मिले हैं। केवल तोपचांची इलाके में 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीआइएसएफ कोयलानगर के तीन जवान भी संक्रमित मिले हैं। वहीं मटकुरिया स्थित हीरो शो-रूम में कोरोना से चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ बैक मोड़ में दो, पीएमसीएच में दो और पुटकी में भी दो संक्रमित मिले हैं। 

इस तरह बढ़ी कोरोना केस की संख्या 

धनबाद में कोरोना का पहला मरीज 16 अप्रैल को कुमारधुबी में मिला था। इसके बाद लगातार यहां मरीज मिलते गए। इसके कारण यहां अभी तक जिले में अब तक और 5039 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक 4236 लोग ठीक हो चुके हैं। 62 लोगों की जान जा चुकी है। लगभग 742 एक्टिव मरीज हैं।

इलाज को लेकर पीएमसीएच में हंगामा

मटकुरिया के एक मरीज के इलाज में देरी पर पीएमसीएच की इमरजेंसी में हंगामा हुआ। परिजनों का कहना था की मरीज के सीने में दर्द है और डॉक्टर उसका बेहतर इलाज नहीं कर रहे हैं। इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया। बाद में समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए। 

कोरोना को हराकर 14 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक महामारी कोरोना को हराकर मंगलवार को 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है। 

chat bot
आपका साथी