Dhanbad Corona News Update: बाघमारा में नौ गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

Dhanbad Corona News Update बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने आई नौ गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। वहीं एक संक्रमित महिला की ढाई वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। इसकी सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण सामुदायिक केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 09:46 AM (IST)
Dhanbad Corona News Update: बाघमारा में नौ गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
गुरुवार को महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र में गर्भावस्था से संबंधित जांच कराने पहुंची थीं।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने आई नौ गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। वहीं एक संक्रमित महिला की ढाई वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। सभी गर्भवती महिलाएं बाघमारा प्रखंड की रहनेवाली हैं। एक साथ नौ गर्भवती महिलाओं के संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं।

महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पाकर काफी संख्या में उनके परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लगे। उन्होंने महिलाओं के एंबुलेंस से कोविड केयर भेजने पहुंचे डाक्टरों को भी घेर लिया। इसकी सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया। सभी महिलाएं गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र में गर्भावस्था से संबंधित जांच कराने पहुंची थीं। वहां पहले उनकी कोरोना जांच की गई तो वे पॉजिटिव मिलीं।

एसएसएलएनटी में नहीं मिले कर्मी, हंगामा : पॉजिटिव मिली महिलाओं को बाघमारा से एंबुलेंस से धनबाद के एसएसएलएनटी अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां कोई कर्मी नहीं थे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीतेश रंजन व अन्य कर्मी पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को शांत कराया। इसके बाद सभी को वार्ड में भर्ती किया गया। अधीक्षक ने कहा कि एक कर्मी दवा लेने गया था तो दूसरा कर्मी पानी गर्म कर रहा था। बता दें कि एसएसएलएनटी अस्पताल को गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड सेंटर बनाया गयहै।

धनबाद सीएस को क्षेत्रीय उप निदेशक का अतिरिक्त प्रभार : धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास को क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक, हजारीबाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार को विभाग ने अधिसूचना जारी की।

chat bot
आपका साथी