Dhanbad: 26 अक्टूबर को छात्र नहीं पहुंचे आइआइटी आइएसएम तो रह जाएंगे एडमिशन से वंचित

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर तीन राउंड की काउंसलिंग पूरी की जा चुकी है। एक दिन पहले ही तीसरे राउंड का परिणाम भी जारी कर दिया। तीन राउंड के बात कितनी सीटें बची हैं इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 02:29 PM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 02:29 PM (IST)
Dhanbad: 26 अक्टूबर को छात्र नहीं पहुंचे आइआइटी आइएसएम तो रह जाएंगे एडमिशन से वंचित
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर तीन राउंड की काउंसलिंग पूरी की जा चुकी है।

आशीष सिंह, धनबाद: आइआइटी आइएसएम समेत देश के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी और 33 अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा की काउंसलिंग जारी है। जेईई एडवांस के स्कार के आधार पर आइआइटी और जेईई मेन के आधार पर शेष तकनीकी संस्थानों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही आइआइटी आइएसएम ने काउंसलिंग के आधार पर सीटों को कंफर्म करने की तिथि और फीस भी घोषित कर दी है। 21 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन और आनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके ठीक एक दिन बाद 26 अक्टूबर को छात्रों को आइएसएम परिसर में स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्टिंग करनी होगी।

इसके बाद ही एडमिशन कंफर्म माना जाएगा। छात्रों के दस्तावेजों की जांच 29-30 अक्टूबर होगी। आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि सशरीर उपस्थिति होने और दस्तावेजों की जांच के बाद ही छात्रों का एडमिशन कंफर्म होगा। आइआइटी आइएसएम धनबाद की बात करें तो यहां कुल 12 ब्रांच के लिए बीटेक में 1125 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत 20 फीसदी सीटें निर्धारित की गई हैं। सुपर न्यूमरेरी कोटा में लड़कियों के लिए 225 सीटें तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 112 सीटें होंगी। कंप्यूटर साइंस ब्रांच में सबसे अधिक 139 सीटें हैं।

आइआइटी आइएसएम में एडमिशन के समय यह होगी फीस

ट्यूशन फीस : एससी-एसटी, सामान्य पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए निश्शुल्क। सामान्य, ओबीसी-एनसीएल एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस एक लाख रुपये। विदेशियों के लिए तीन लाख रुपये। अन्य फीस : एससी-एसटी, सामान्य पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी, सामान्य, ओबीसी-एनसीएल एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस और विदेशियों के लिए 31850 रुपये। जोसा प्रोसेसिंग चार्ज : एससी-एसटी, सामान्य पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी, सामान्य, ओबीसी-एनसीएल एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस और विदेशियों के लिए तीन हजार रुपये। सीट एक्सेप्टेंस फीस : एससी-एसटी, सामान्य पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए 15 हजार रुपये। सामान्य, ओबीसी-एनसीएल एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस और विदेशियों के लिए 35 हजार रुपये। कुल फीस : एससी-एसटी, सामान्य पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए 19850 रुपये। सामान्य, ओबीसी-एनसीएल एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस 99850 रुपये और विदेशियों के लिए दो लाख 99 हजार 850 रुपये।

नोट:  सीट एक्सेप्टेंस फीस काउंसलिंग के दौरान पहले ही ली जा रही है। एडमिशन के समय इसे ट्यूशन फीस, अन्य फीस व जोसा प्रोसेसिंग चार्ज में की फीस में घटा दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर एससी-एसटी की कुल 34850 में से 15 हजार रुपये घटने के बाद 19850 रुपये ही फीस जमा होगी।

छह राउंड में काउंसलिंग

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर तीन राउंड की काउंसलिंग पूरी की जा चुकी है। एक दिन पहले ही तीसरे राउंड का परिणाम भी जारी कर दिया। तीन राउंड के बात कितनी सीटें बची हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद सात अक्टूबर तक चौथे राउंड की काउंसलिंग चलेगी। काउंसलिंग का चौथा राउंड आठ अक्टूबर और पांचवें चरण का सीट आवंटन 12 अक्टूबर को होगा। इसके बाद अंतिम छठे राउंड का सीट आवंटन 16 अक्टूबर को है। इस प्रकार संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी। जोसा की ओर से छह राउंड में काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में विभिन्न ब्रांच प्रवेश मिलेगा।

आइआइटी आइएसएम में किस ब्रांच में कितनीं सीटें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग : 139  मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 131 इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : 124 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 123  माइनिंग इंजीनियरिंग : 117  केमिकल इंजीनियरिंग : 55  सिविल इंजीनियरिंग : 69  इंजीनियरिंग फिजिक्स : 31 इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग : 48 माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग : 56 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग : 90 मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग : 45 मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग : 55 एप्लाइड जियोलाजी : 21  एप्लाइड जियोफिजिक्स : 21

chat bot
आपका साथी