Jharkhand Police: जनता के सहयोग से अपराध-अपराधियों की कसी जाएगी नकेल, इनपुट के लिए डीजीपी ने सार्वजनिक किया अपना सेल मोबाइल नंबर

झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने अपराध रोकने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर जनता से सहयोग मांगा है। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर डीजीपी से सीधे बात की जा सकती है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 10:55 AM (IST)
Jharkhand Police: जनता के सहयोग से अपराध-अपराधियों की कसी जाएगी नकेल, इनपुट के लिए डीजीपी ने सार्वजनिक किया अपना सेल मोबाइल नंबर
झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। झारखंड पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।  पुलिस महानिदेशक एमवी राव ( M V Rao) ने ट्वीट कर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। दरअसल पुलिस को आम जनता के बीच से अपराध करने वालों के बारे में जानकारी मिलती है। पुलिस के अपने सूत्र होते हैं। लेकिन इतना काफी नहीं है। जनता के बीच से इनपुट मिलने पर पुलिस अपराध कर अंकुश लगा सकती है। इसके लिए डीजीपी ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है। 

संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ गहन लक्षित अभियान वांछित परिणाम दे रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि राज्य में सुरक्षित वातावरण बनाने में @JharkhandPolice के प्रयासों में सहयोग दें। कृपया अपराधियों से संबंधित जानकारी साझा करें। मेरा संपर्क नंबर- 09431106363।

धन्यवाद🙏

— Mandava V Rao (@MVRaoIPS) December 23, 2020

डीजीपी एमवी राव राज्य भर में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने मंगलवार को धनबाद, देवघर, दुमका, साहिबगंज समेत कई जिले के थानेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के टिप्स दिए। धनबाद के बैंकमोड़, टुंडी, मनियाडीह, जोरापोखर, गोविंदपुर थानेदारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपराध पर अंकुश लगाने के उपाय बताएं। साथ ही डीजीपी ने थानेदारों से यह भी कहा कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोई भी पुलिस पदाधिकारी किसी राजनीतिक दबाव में नहीं आए। ईमानदारी से काम करें और खुद और अपने परिवार पर भी ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी