पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कालूबथान ओपी क्षेत्र के निरसा-कलियासोल सड़क पर एक पिकअप वैन से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार बड़मुड़ी गांव निवासी अंजन मोहली की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 08:55 PM (IST)
पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
संस, कालूबथान : कालूबथान ओपी क्षेत्र के निरसा-कलियासोल सड़क पर कलियासोल शिवमंदिर मोड़ के समीप सोमवार शाम एक पिकअप वैन से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार बड़मुड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय अंजन मोहली की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पिकअप चालक बलराम महतो भागना चाहा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी। सूचना पाकर कालूबथान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव हटाने नहीं दिया। मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीण शव के साथ बीच सड़क पर बैठ गए। लोगों ने बताया कि वैन चालक निरसा के भालजोड़िया में दो लोगों को टक्कर मारकर भाग रहा था।
चालक बलराम ने बताया कि वैन गो¨वदपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी धर्मेद्र चौधरी की है। वह निरसा से कलियासोल की ओर जा रहा था। जब सीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया तथा वाहन मालिक से मदद कराने का आश्वासन दिया तब जाकर शव हटाया गया। ढलाई मजदूरी का काम करनेवाले अंजन की पत्नी मीना मोहली आंगनबाड़ी सेविका है। वह सोमवार दोपहर निरसा उत्तर क्षेत्र स्थित बेनागोड़िया अपने मायके चली गयी थी। इसलिए अंजन भी मजदूरी कर शाम को अपनी बाइक संख्या जेएच 10 डी 0140 पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहा था। अंजन को तीन पुत्री व एक पुत्र है। सीओ एमएन मंसूरी, जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई एवं आंखद्वारा के मुखिया सृष्टिपद ¨सह मौके पर पहुंच मामले का निपटारा किया।
chat bot
आपका साथी