नहीं भरा है पिछले महीने का बिजली बिल तो आज रात 9:30 बजे के बाद काट दी जाएगी आपके घर की बिजली

अगर आपने पिछले महीने का बिजली बिल नहीं भरा है तो आज रात 930 बजे के बाद आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो तत्‍काल नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें और अपना कनेक्‍शन कटने से बचाएं।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Mon, 02 May 2022 12:12 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2022 12:12 PM (IST)
नहीं भरा है पिछले महीने का बिजली बिल तो आज रात 9:30 बजे के बाद काट दी जाएगी आपके घर की बिजली
यदि आपके मोबाइल में भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो फोन करने की जल्दबाजी ना करें।

संवाद सहयोगी, झरिया: अगर आपने पिछले महीने का बिजली बिल नहीं भरा है या बिल अपडेट नहीं हुआ है तो आज रात 9:30 बजे के बाद आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो तत्‍काल नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें और अपना कनेक्‍शन कटने से बचाएं। अभी कॉल करने से बिजली विभाग आपको बिल भुगतान में कई आकर्षक ऑफर भी देगा...!

ना-ना... ये मैसेज बिजली विभाग का नहीं है, बल्कि साइबर ठगों का नया हथकंडा है। बैंक अधिकारियों के नाम पर ठगने के बाद अब साइबर ठग बिजली विभाग के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। तपती गर्मी में एक ओर जहां लोग 15 मिनट भी बिजली कटौती की सोचकर सिहज जा रहे, वैसे में अगर कोई रात के 9:30 बजे बिजली काटने की धमकी दे तो लोगों का परेशान होना स्‍वाभाविक है। इसी दबाव में आकर वह तत्‍काल उस नंबर पर कॉल कर रहे और फिर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहे हैं।

यदि आपके मोबाइल में भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो फोन करने की जल्दबाजी ना करें। वरना आप भी साइबर अपराध के शिकार बन सकते हैं। हाल ही में साइबर ठगों ने लोगों को केबीसी के इनाम का लालच देकर लोगों काे ठगने का प्रयास किया था। जब यह हथकंडा काम न आया तो अब बिजली विभाग के नाम का उन्‍होंने  सहारा लिया है, ताकि आम लोग आसानी से झांसे में आ जाएं। ऐसा ही मामला इन दिनों झरिया में देखने काे मिल रहा है। झरिया की रहने वाली कमल देवी ने बताया कि व्‍यक्तिगत कारणों से वह दो महीने से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकी थी। इसी बीच दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि आपके बिजली बिल का भुगतान नहीं होने की वजह से आज रात से आपके घर की बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाएगी।। मैसेज आते ही महिला ने उक्त मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन कर दिया। सामने से दूसरे व्‍यक्ति ने दोबारा यही कहा कि आपका बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण आपकी सेवा बंद कर दी गई है। यह सुनकर महिला ने कहा कि अभी बिजली कार्यालय में जाकर पैसा जमा कर देते हैं तो साइबर अपराधी ने कहा कि ऐसे बिल जमा नहीं होगा। अब आपको ऑनलाइन पैसा जमा करना पढ़ेगा। यह सुनकर महिला को शक हुआ और उसने फोन काट दिया।

महिला ने बिजली विभाग के अधिकारी से इस मामले में जानकारी ली तो अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग से इस तरह का कोई मैसेज नही आता है। अपनी सूझबूझ की वजह से उस दिन महिला साइबर ठगी का शिकार होने से बच गई।

भुगतान नहीं होने पर कनेक्‍शन काटता है विभाग, लेकिन ऐसे मैसेज करने का कोई नियम नहीं: इस संबंध में बिजली विभाग के झरिया के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से लोगों को इस प्रकार का कोई मैसेज नहीं आता है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि यदि बिजली बिल का भुगतान लगातार कई महीनों से कोई ग्राहक नहीं करता है तो उसका कनेक्शन बंद करने का नियम है।

chat bot
आपका साथी