श्री मारुति नंदन महायज्ञ पर गोशाला में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

सिदरी पंचमुखी हनुमान मंदिर गोशाला में आयोजित सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा से हुआ। वाराणसी से आए आचार्य आशीष त्यागी महाराज ने मंदिर में अनुष्ठान कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:03 PM (IST)
श्री मारुति नंदन महायज्ञ पर गोशाला में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
श्री मारुति नंदन महायज्ञ पर गोशाला में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

संस, सिदरी : पंचमुखी हनुमान मंदिर गोशाला में आयोजित सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा से हुआ। वाराणसी से आए आचार्य आशीष त्यागी महाराज ने मंदिर में अनुष्ठान कराया। इसके बाद 251 महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश रखकर जल भरणी के लिए कलश यात्रा के लिए निकली। कलश यात्रा में पीतांबर वस्त्र धारी महिलाएं जय हनुमान, जय श्रीराम की जयकार कर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलश लेकर दो किलोमीटर की दूरी तय कर दामोदर नदी डोमगढ़ घाट पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में दोनों तरफ से महिलाओं पर पुष्प की वर्षा की जा रही थी। पूरा महौल भक्तिमय हो गया था। जय हनुमान जय जय हनुमान की जयकार से वातावरण गूंज रहा था। शोभा यात्रा में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग भी साथ-साथ चल रहे थे। भगवा पताका हाथ में लिए बच्चे भजनों की धुन पर उत्साह के साथ नाच रहे थे। आशीष त्यागी महाराज ने मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरणी की रस्म पूरी कराई। इसके बाद महिलाएं व बालिकाएं सिर में कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। आचार्य ने पूजा कर कलश को रखवाया। शोभा यात्रा में मारुति नंदन महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सह मुख्य यजमान सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, महामंत्री मुन्ना दूबे, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, विदेशी सिंह नृपेंद्र झा महेंद्र पांडेय, प्रशांत कुमार दुबे, गोपाल महतो, बृजेश सिंह, रंजना शर्मा, अनिता सिंह सावित्री पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी