धनबाद में होगी बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता

धनबाद : 10 से 14 मई को कोयला नगर के सामुदायिक भवन में बहुभाषीय नृत्य, गीत, संगीत और नाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 08:04 PM (IST)
धनबाद में होगी बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता
धनबाद में होगी बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता

धनबाद : 10 से 14 मई को कोयला नगर के सामुदायिक भवन में बहुभाषीय नृत्य, गीत, संगीत और नाट्य प्रतियोगिता काला हीरा 2018 का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन कोयलांचल बीसीसीएल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सीसीडब्ल्यूओ स्थित नेहरू सामुदायिक केंद्र में इसकी जानकारी दी।

संघ की अध्यक्ष मिताली मुखर्जी ने बताया कि देश के 15 राज्यों से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी कलाकारों द्वारा रंगयात्रा का आयोजन होगा। इसके पहले विभिन्न भाषाओं में नाटक तथा नृत्य-संगीत की प्रस्तुती होगी। काला हीरा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नाट्य प्रतियोगिता में असम, मणीपुर , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, राजस्थान, बिहार, झारखंड आदि की टीमें भाग लेंगी। सचिव हेमंत कुमार मंडल ने बताया कि करीब 2000 कलाकार इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 10 मई को प्रतियोगिता का शुभारंभ बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक आरएन महापात्रा करेंगे। मौके पर संघ के मृत्युंजय ओझा, धनबाद के वरिष्ठ नाट्य कर्मी वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, आरोही नाट्य मंच के संजय भारद्वाज, द ब्लैक प‌र्ल्स धनबाद की शारदा कुमारी गिरी, रिदम से राममूर्ति पाठक के अलावा आरके यादव, डीके पटवा, एके सिन्हा, दयानंद शर्मा, नरेश राय, महेंद्र गिरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी