नो एंट्री को धता बता शहर में घुसा तीन हाइवा

धनबाद : नो एंट्री में भारी वाहनों को शहर में घुसने की इजाजत नहीं है। सरकारी आदेश क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:07 PM (IST)
नो एंट्री को धता बता शहर में घुसा तीन हाइवा
नो एंट्री को धता बता शहर में घुसा तीन हाइवा

धनबाद : नो एंट्री में भारी वाहनों को शहर में घुसने की इजाजत नहीं है। सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए एक नहीं बल्कि तीन-तीन हाइवा शहर के अंदर घुस गया। जिला परिवहन अधिकारी की नजर इन हाइवा पर पड़ी और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया। शहर के अंदर दिन के 11 बजे आखिर हाइवा घुसा कैसे यह बड़ा सवाल है। इस समय में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहता है। हाइवा सरायढेला की ओर से आ रहा था। इस रास्ते पर चेकपोस्ट और थाना दोनों हैं, बावजूद इसके किसी की भी नजर इनपर नहीं पड़ी।

नो एंट्री में घुसे हाइवा से ही चिकित्सक सहित तीन की हुई थी मौत

शहर में नो एंट्री रात 11 बजे तक है लेकिन नियमों को ताख पर रखकर नो एंट्री में हाइवा शहर में घुसा और पूरे परिवार को रौंद डाला। हम बात कर रहे हैं पीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. साहा की, जिनके वाहन को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया और चिकित्सक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को गुजरे ढाई माह ही हुए हैं, लेकिन तंत्र अभी तक सोया है। नो एंट्री की यह घटना तो महज बानगी है। आंकड़ों को उठा कर देखें तो नो एंट्री में भारी वाहनों ने अब तक 32 लोगों की जानें ले ली है।

-------------------------------------

नो एंट्री के दौरान सुबह 11 बजे तीन हाइवा को पकड़ा गया है। उनके पास न कागजात थे और न ही परमिट। एक हाइवा की ऑनलाइन जांच की गई तो उसपर पांच लाख रुपये का टैक्स बकाया था। इन सभी वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पंकज साव, जिला परिवहन अधिकारी

chat bot
आपका साथी