Containment Zone of Dhanbad: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही बनाए गए 24 नए कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू

Containment Zone of Dhanbadपॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर (महामारी का केंद्र) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 01:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 01:24 PM (IST)
Containment Zone of Dhanbad: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही बनाए गए 24 नए कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू
Containment Zone of Dhanbad: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही बनाए गए 24 नए कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद, जेएनएन। नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने का सिलसिला जारी है। धनबाद में 24 नए कंटेनमेंट जोने बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर (महामारी का केंद्र) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

धनबादः धनबाद में लाला गली, नियर आंगनबाड़ी केंद्र, मिठाई गली रोड, मटकुरिया। बीसीसीएल क्वार्टर, नियर कोयला नगर साईं मंदिर। भूदा, रुपेश सिन्हा रोड (राधा कृष्ण भवन) विनोद नगर। नियर शिव शक्ति मंदिर धैया। चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर। भूदा बस्ती। दास टोला धैया। हाउसिंग कॉलोनी नियर धवेतरी क्लीनिक।

बाघमाराः बाघमारा प्रखंड में मौजा रूदी। मौजा लुतीपहाडी। मौजा उपर देवघरा। मौजा बागड़ा। मौजा कच्चरी। निचितपुर पंचायत में तिवारीडीह। मौजा मछियारा।

टुंडीः टुंडी प्रखंड में ग्राम कुंडी (तिवारी टोला)। बलियापुर प्रखंड में भिखराजपुर पंचायत, रखितपुर बस्ती, हरिबोलथान। पुटकी अंचल में बड़ा पुटकी। सिजुआ तथा लोयाबाद में दो-दो। भेलाटांड़। पेटिया।

chat bot
आपका साथी