बद्रीनाथ से जोशीमठ के बीच ऑलवेदर रोड निर्माण में अपने हिस्से की आहुति देगी Coal India, उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू

Coal India बद्रीनाथ व जोशीमठ के बीच एक सड़क निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपये प्रदान करेगी। यह सड़क लगभग 90 गांवों को हर मौसम में चालू रहने वाली सड़क से जोड़ेगी। सड़क भारत-चीन सीमा पर स्थित देश के आखिरी गांव माना तक जाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:07 AM (IST)
बद्रीनाथ से जोशीमठ के बीच ऑलवेदर रोड निर्माण में अपने हिस्से की आहुति देगी Coal India, उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू
बद्रीनाथ से जोशीमठ के बीच ऑलवेदर रोड का निर्माण हो रहा है ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। बद्रीनाथ से जोशीमठ के बीच करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से ऑलवेदर रोड का निर्माण हो रहा है। इस रोड से आसपास के गांवों को भी जोड़ने का काम कर रहा है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार फंड की व्यवस्था कर रही है। इस नेक कार्य में अब कोल इंडिया भी अपने हिस्से की आहुति देगी। इसके लिए कोल इंडिया ने उत्तराखंड के श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट, बद्रीनाथ के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत कोल इंडिया बद्रीनाथ व जोशीमठ के बीच एक सड़क निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपये प्रदान करेगी। यह सड़क लगभग 90 गांवों को हर मौसम में चालू रहने वाली सड़क से जोड़ेगी। सड़क भारत-चीन सीमा पर स्थित देश के आखिरी गांव माना तक जाएगी तो समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

सड़क निर्माण से सामाजिक-आर्थिक स्थित में आएगा बदलाव

इस सड़क के बनने से उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवों के आर्थिक व सामाजिक स्थिति में बदलाव आएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी। कोल इंडिया वित्तीय वर्ष 2020-21 में 90 करोड़ रुपये कारपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी के तहत खर्च करने का निर्णय लिया है। यह परियोजना उसी का एक हिस्सा है। बीसीसीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार देहरादून में एमओयू पर हस्ताक्षर करने वालों में कोल इंडिया की ओर से कार्मिक व औद्योगिक संबंध निदेशक एसएन तिवारी शामिल थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से पर्यटन सचिव दिलीप जवालकर मौजूद थे। केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं ट्रस्ट सचिव उत्तराखंड के पर्यटन सचिव होते हैं।

chat bot
आपका साथी