967 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री, कांड्रा नेशनल ग्रिड का होगा उद्घाटन Dhanbad News

CM Raghubar Das धनबाद नगर निगम के 967 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 579 करोड़ धनबाद जलापूर्ति योजना 296 करोड़ की पीट वाटर के जरिए पानी सप्लाई शामिल है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:25 PM (IST)
967 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री, कांड्रा नेशनल ग्रिड का होगा उद्घाटन Dhanbad News
967 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री, कांड्रा नेशनल ग्रिड का होगा उद्घाटन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) बुधवार को दो दिवसिय दौरे पर धनबाद आएंगे। वें यहां नगर निगम की 967 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 579 करोड़ धनबाद जलापूर्ति योजना, 296 करोड़ की पीट वाटर के जरिए पानी सप्लाई और होरलाडीह में 92 करोड़ रुपये से बन रहा पीएम आवास शामिल है। सीएम 170 करोड रुपए से तैयार कांड्रा नेशनल ग्रिड का उद्घाटन भी करेंगे। 

उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम के दौरे को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रहे इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। साथ ही सीएम के रूट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीसी ने कहा कि सीएम के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के सभी जिलों में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वें अपनी सरकार के पांच सालों की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी यात्रा के तहत वें बुधवार को धनबाद आ रहे हैं। यहां गोल्फ ग्राउंड व गोबिंदपुर मे सीेेएम सभा को भी संबोधित करेंगे।

इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे को लेकर जिला भाजपा इकाई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सीएम की सभा में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा, एबीवीपी व सहायक संगठनों के कार्यकर्ता जोरशोर से लगे हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी