खुदिया नदी में चानकनुमा कुएं की खोदाई, जांच को पहुंचे अधिकारी

संस कालूबथान कलियासोल प्रखंड क्षेत्र की जामकुदर पंचायत के लखियाबाद व डुभी गांव के बीच खुदिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 07:30 PM (IST)
खुदिया नदी में चानकनुमा कुएं की खोदाई, जांच को पहुंचे अधिकारी
खुदिया नदी में चानकनुमा कुएं की खोदाई, जांच को पहुंचे अधिकारी

संस, कालूबथान : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र की जामकुदर पंचायत के लखियाबाद व डुभी गांव के बीच खुदिया नदी में बिना किसी को सूचना दिए चानकनुमा कुएं की खुदाई कर दी। शनिवार को इसकी जानकारी होने पर निरसा अंचल के सीआई एसके रजक व कलियासोल अंचल के कर्मचारी अशोक महतो अपने सहयोगी के साथ जांच के लिए पहुंचे। ग्रामीण सह भाजपा नेता राम दुलाल गोस्वामी ने रजक को बताया कि पिछले कुछ दिनों से खुदिया नदी में भू-माफिया द्वारा नदी के बीचोंबीच चानकनुमा कुएं की खुदाई कर नदी को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। लखीयाबाद में अप्रैल से ही सभी कूप व तालाब सूखने लगता है। तब खुदिया नदी का पानी ही एकमात्र जल का मुख्य श्रोत बच जाता है। यहां के ग्रामीण इसी नदी से नहाने व पीने के लिए पानी का उपयोग करते हैं। उक्त चानकनुमा कुएं की खोदाई कर देने से नदी में पानी की समस्या हो जाएगी। मौके पर गोपाल भारती, बृहस्पति पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी