झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पत्नी संग मैथन डैम में नौका विहार का उठाया आनंद, फोटोग्राफी भी की Dhanbad News

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने अपनी पत्नी सुधा रॉय के साथ मैथन डैम में नौका विहार का आनंद लिया। इस दौरान चीफ जस्टिस फोटोग्राफी करते भी देखें गए।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 09:44 AM (IST)
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पत्नी संग मैथन डैम में नौका विहार का उठाया आनंद, फोटोग्राफी भी की Dhanbad News
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पत्नी संग मैथन डैम में नौका विहार का उठाया आनंद, फोटोग्राफी भी की Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने अपनी पत्नी सुधा रॉय के साथ शनिवार को मैथन डैम पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी सुधा संग नौका विहार का आनंद उठाया। इस दौरान चीफ जस्टिस ने पत्नी के संग फोटोग्राफी भी की। वे मैथन के प्राकृतिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते देखे गए।

चीफ जस्टिस शनिवार सुबह मैथन डैम स्थित मजूमदार निवास पहुंचे, जहां पश्चिम बंगाल की कल्यानेश्वरी पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद उन्होंने पत्नी सुधा रॉय संग माता कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर मैथन हाइडल का भ्रमण किया।

चीफ जस्टिस दोपहर को यहां से देवघर के लिए निकल गए। इस दौरान उनके सुरक्षा में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, मैथन थानेदार डी टोपनो, कल्याणेश्वरी थानेदार, डीवीसी के डीजीएम रूद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता एस मुखर्जी सहित प्रशासन के अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी