निचितपुर क्लीनिक के समक्ष बवाल को लेकर 12 नामजद सहित 50 के अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित

कतरास निचितपुर क्लीनिक के समक्ष शनिवार को हुए बवाल को लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने कांड अंकित कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:22 AM (IST)
निचितपुर क्लीनिक के समक्ष बवाल को लेकर 12 नामजद सहित 50 के अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित
निचितपुर क्लीनिक के समक्ष बवाल को लेकर 12 नामजद सहित 50 के अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित

कतरास: निचितपुर क्लीनिक के समक्ष शनिवार को हुए बवाल को लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने कांड अंकित कर तफ्तीश शुरु कर दी है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ. उमाशंकर की लिखित शिकायत पर 12 नामजद व 50 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। इसमें अजय बाउरी, श्याम महतो, भोलू महतो, पलटनियां महतो, जगन्नाथ बाउरी, शिबू महतो, धीरेन बाउरी, आकाश बाउरी, प्रयाग बाउरी के अलावा तीन महिलाएं नामजद हैं। इनके खिलाफ विधि विरुद्ध जमाव, अस्पताल के भीतर अशांति फैलाना, महिला कर्मी व अन्य के साथ अभ्रदता, एबुलेंस चालक की पिटाई का आरोप है। शिकायत के अनुसार गांव को सैनिटाइज करने सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए महिला व पुरुष ने क्लीनिक सह अस्पताल के सामने सड़क पर बैरियर लगाकर आवाजाही रोक दिया था। टायर जलाकर करीब दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे।

आइएमए ने अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की:

आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने घटना की निदा करते हुए प्रशासन से अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी में चिकित्सक और उनके स्टाफ निर्भिक होकर सेवा दे रहे हैं। उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी क्लीनिक अस्पताल मरीजों की तकलीफ देखकर लॉकडाउन के मानकों को मानते हुए कार्य कर रहे हैं। विशेष कर गरीबों को निम्न खर्च पर तथा आर्थिक रुप से अत्यंत कमजोर लोगों का यहां नि:शुल्क इलाज होता है। पुलिस के समक्ष लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ इकट्ठा कर गालियां दी गई एवं सड़क जाम किया गया। पुलिस को स्वत: संज्ञान कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी