आज सुबह से बुक कराएं हावड़ा-बाड़मेर और मौर्य एक्सप्रेस में टिकट

धनबाद मार्च तक चलने वाली ट्रेनों को 30 जून और दो जुलाई तक चलाने के एलान के साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों में अप्रैल से बुकिग की तारीख की भी घोषणा कर दी है। 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 01:50 AM (IST)
आज सुबह से बुक कराएं हावड़ा-बाड़मेर और मौर्य एक्सप्रेस में टिकट
आज सुबह से बुक कराएं हावड़ा-बाड़मेर और मौर्य एक्सप्रेस में टिकट

जागरण संवाददाता, धनबाद : मार्च तक चलने वाली ट्रेनों को 30 जून और दो जुलाई तक चलाने के एलान के साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों में अप्रैल से बुकिग की तारीख की भी घोषणा कर दी है। 18 ट्रेनों में 18 मार्च से बुकिग शुरू हो जाएगी। सुबह आठ बजे से काउंटर टिकट और ई-टिकट दोनों बुक होने लगेंगे। रेलवे ने जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं, उनमें सभी नियमित ट्रेनें ही हैं। बावजूद सभी ट्रेनों को स्पेशल का नाम देकर यात्रियों की जेब हल्की करने का नुस्खा ढूंढ़ लिया है। धनबाद होकर हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल, धनबाद और बोकारो होकर चलने वाली हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह होकर चलने वाली हिमगिरि व बाघ एक्सप्रेस समेत सभी 18 ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना होगा। इन ट्रेनों में किसी भी तरह के रियायत पर पाबंदी रहेगी। जनरल कोच में सफर के लिए सेकेंड सीटिग का आरक्षण कराना होगा। इस श्रेणी का किराया भी दूसरी ट्रेनों की तुलना में ज्यादा देना होगा। धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह होकर होकर चलने वाली ट्रेनें

- हावड़ा-दिल्ली-बाड़मेर वाया धनबाद स्पेशल 25 जून तक चलेगी

- बाड़मेर-दिल्ली-हावड़ा वाया धनबाद स्पेशल 30 जून तक चलेगी

- हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह 29 जून तक चलेगी

- जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह एक जुलाई तक चलेगी

- हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह 30 जून तक चलेगी

- काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह दो जुलाई तक चलेगी

chat bot
आपका साथी