Corona Positive Workers in PMCH : ब्लड बैंक बंद होने की अफवाह को बताया गलत, 16 जरूरतमंदों को दिया गया खून

PMCH ब्लड बैंककी सेवा बाधित नहीं हुई है। ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराई जा रही है। मंगलवार शाम तक प्रबंधन की ओर से 16 जरूरतमंदों को खून दिया गया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:40 PM (IST)
Corona Positive Workers in PMCH : ब्लड बैंक बंद होने की अफवाह को बताया गलत, 16 जरूरतमंदों को दिया गया खून
Corona Positive Workers in PMCH : ब्लड बैंक बंद होने की अफवाह को बताया गलत, 16 जरूरतमंदों को दिया गया खून

धनबाद, जेएनएन। पीएमसीएच के ब्लड बैंक का लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित हो गया है। इसके बाद मंगलवार को अन्य 15 कर्मचारियों ने कोरोनावायरस की जांच करवाई है। हालांकि ब्लड बैंक सेवा बाधित नहीं हुई है। ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराई जा रही है। मंगलवार शाम तक प्रबंधन की ओर से 16 जरूरतमंदों को खून दिया गया।

इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक आपातकालीन सेवा में है। ऐसे में सरकार का निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में ब्लड बैंक को बंद नहीं करना है। ब्लड बैंक के एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह अफवाह फैल गई थी कि ब्लड बैंक को बंद कर दिया गया है, लेकिन ये गलत है। एहतियात के तौर पर ब्लड बैंक को सैनीटाइज किया गया है। साथ ही यहां के कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है।

वहीं, मंगलवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने ब्लड बैंक का मुआयना किया। यहां काम करने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। देर शाम तक अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को समय को खून उपलब्ध कराया जाता रहा।

ब्लड बैंक में सौ यूनिट खून : पीएमसीएच के ब्लड बैंक में लगभग सौ यूनिट खून है। सबसे ज्यादा बी पॉजिटिव ग्रुप का खून है। सबसे कम नेगेटिव ग्रुप के खून हैं। इधर, ब्लड बैंक प्रबंधन ने स्टोर में रखे खून और स्टोरेज को सैनिटाइज करवाया है। फिलहाल थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। कई रक्तदाता ग्रुप भी पीड़ित बच्चों को रक्त मुहैया करा रहे।

chat bot
आपका साथी