सांसद ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बाहरी व भगोड़ा आदमी कैसे रांची में इतनी जमीन खरीद रहा

सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कैसे एक भगोड़ा आदमी बहुमंजिला मकान बनाता है और राजधानी में इतनी अकूत जमीन खरीदता है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:35 PM (IST)
सांसद ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बाहरी व भगोड़ा आदमी कैसे रांची में इतनी जमीन खरीद रहा
सांसद ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बाहरी व भगोड़ा आदमी कैसे रांची में इतनी जमीन खरीद रहा

धनबाद, जेएनएन। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि कोलकाता के साल्टलेक में राजेश एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक अमित अग्रवाल का 22 मंजिला मकान बन रहा है। अमित एवं उनके चचेरे भाई विनीत अग्रवाल ने रांची और रांची के आसपास में तीन सौ से चार सौ एकड़ जमीन खरीदी है। मेरी जानकारी है कि इसमें कहीं ना कहीं झारखंड सरकार के किसी नेता का भी पैसा लगा है। यह इसलिए कि दोनों अग्रवाल बंधू का बैंक एकाउंट एनपीए है। उनके पास पैसा नहीं है। इसमें बड़ी बात यह है कि दोनों बाहरी हैं।

निशिकांत दुबे ने कहा कि एक भगोड़ा आदमी बहुमंजिला मकान बनाता है और राजधानी में इतनी अकूत जमीन खरीदता है। ऐसे में कहीं ना कहीं इसमें बंगाल एवं झारखंंड के नेताओं का पैसा लगा हुआ है। मुख्यमंत्री इसकी जांच कराएं। सात दिन में जांच नहीं कराते हैं तो इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर करेंगे। सांसद ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखे हैं। इसकी सीबीआई एवं ईडी से जांच कराने का आग्रह किए हैं।

भाजपा सांसद ने इस बात का भी खुलासा किया कि अमित अग्रवाल एवं विनीत अग्रवाल की कंपनी ने झामुमो को चंदा दिया है। झामुमो ने आयकर और चुनाव आयोग को चंदा देने वाले लोगों का जो नाम दिया है कि उसमें इनका नाम शामिल है। झारखंड के ईमानदार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि वह पूरे मामले की जांच कराएं और बताएं कि इसमें झारखंड के किस नेता का पैसा लगा हुआ है। सीएम को इसका खुलासा करना चाहिए। बाहरी और भगोड़ा आदमी कैसे झारखंड में इतनी जमीन खरीद रहा है।

chat bot
आपका साथी