गोवंश की हत्या में कार्रवाई के लिए थाना घेरा

महुदा: बारकी गांव में गोवंश की चोरी कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। रविवार को विहिप व बजरंग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:28 PM (IST)
गोवंश की हत्या में कार्रवाई के लिए थाना घेरा
गोवंश की हत्या में कार्रवाई के लिए थाना घेरा

महुदा: बारकी गांव में गोवंश की चोरी कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। रविवार को विहिप व बजरंगदल के दर्जनों समर्थकों ने महुदा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। वे गोवंश की चोरी कर हत्या करने के आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की भी मांग की।

करीब छह घंटे के बाद डीसीपी मनोज कुमार ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। एक सप्ताह में मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इधर, शनिवार की रात ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएसपी ने बताया कि प्रतिबंधित मांस को जांच के लिए रांची भेज दिया गया है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी हो कि शनिवार सुबह गांव के गुलाम अंसारी के घर के पीछे से खेत से गोवंश का कटा सिर बरामद किया गया था। गांव के ही नीतीश कुमार पांडेय ने गोवंश की पहचान करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी