DC से मिले BCCL CMD, झरिया पुनर्वास पर की चर्चा Dhanbad News

आग एवं भू-धंसान प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) काम करता है। जेआरडीए पर करीब एक लाख परिवारों के पुनर्वास की जिम्मेदारी है।

By mritunjayEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 01:42 PM (IST)
DC से मिले BCCL CMD, झरिया पुनर्वास पर की चर्चा Dhanbad News
DC से मिले BCCL CMD, झरिया पुनर्वास पर की चर्चा Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। बीसीसीएल के नए सीएमडी पीएम प्रसाद ने मंगलवार को धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हालांकि इस दाैरान दोनों ने झरिया पुनर्वास पर चर्चा भी की।

हाल ही में पीएम प्रसाद ने बीसीसीएल सीएमडी का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने समाहरणालय में जाकर उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। प्रसाद ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर बीसीसीएल के निदेशक (तकनिक) आरएस महापात्रा भी उपस्थित थे। मुलाकात के दाैरान झरिया पुनर्वास पर भी चर्चा हुई। आग एवं भू-धंसान प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) काम करता है। जेआरडीए पर करीब एक लाख परिवारों के पुनर्वास की जिम्मेदारी है। इसके पदेन उपाध्यक्ष बीसीसीएल के सीएमडी और पदेन प्रबंध निदेशक उपायुक्त होते हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी