अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल में सिदरी ने चास व बोकारो को हराया

अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सिदरी ने चास बोकारो को हराया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:40 AM (IST)
अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल में सिदरी ने चास व बोकारो को हराया
अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल में सिदरी ने चास व बोकारो को हराया

सिदरी : वीबीएम कोयलांचल विवि का दो दिवसीय द्वितीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट सिदरी कॉलेज सिदरी के सौजन्य से शुक्रवार को यहां शुरू हुआ। उद्घाटन करते हुए प्रति कुलपति डॉ. अनिल कुमार महतो ने खेलकूद को भविष्य की संभावनाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बताया। कहा कि नया विश्वविद्यालय होने के बावजूद प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर रहा है। विश्वविद्यालय छात्र संकाय के अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि सिदरी में उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए विश्वविद्यालय खेल के राष्ट्रीय आयोजनों के लिए वालीबॉल और बास्केटबॉल के कोचिग कैंप की जिम्मेवारी सिदरी कालेज दे सकती है। एसीसी सिदरी के प्लांट निदेशक सुरेश दुबे और विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. एएस बैक ने भी विचार रखे। प्रारंभ में प्राचार्या डॉ. र्शिमला रानी, प्रभारी प्राचार्या डॉ. अविनाश कौर, खेल प्रभारी डॉ. जीएन दूबे और डॉ. विशु मेघनानी  ने पौधे व शॉल के साथ स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन प्रो. अनिल आशुतोष ने किया। उद्घाटन मैच में सिदरी कॉलेज सिदरी की टीम ने रणविजय सिंह कालेज चास की टीम को 59 -27 से पराजित किया। दूसरे मैच में सिदरी कालेज सिदरी ने बीएस सिटी बोकारो को 82 -23 से हराया।

chat bot
आपका साथी