गोलमारा में जेआरडीए के निर्माण कार्य का होगा विरोध : झामुमो

बलियापुर जेआरडीए की ओर से गोलमारा मौजा में बीसीसीएल की ओर से वर्षो पूर्व अधिग्रहित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के प्रस्ताव के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों की गांव में बैठक हुई। झामुमो के धनबाद जिला सचिव पवन महतो ने अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:39 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:39 AM (IST)
गोलमारा में जेआरडीए के निर्माण कार्य का होगा विरोध : झामुमो
गोलमारा में जेआरडीए के निर्माण कार्य का होगा विरोध : झामुमो

संस, बलियापुर : जेआरडीए की ओर से गोलमारा मौजा में बीसीसीएल की ओर से वर्षो पूर्व अधिग्रहित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के प्रस्ताव के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों की गांव में बैठक हुई। झामुमो के धनबाद जिला सचिव पवन महतो ने अध्यक्षता की। बैठक में गोलमारा के अलावा चांद कुइयां, भागा रामपुर, सवायगड़ा, परघा, पलानी, निचितपुर, विजयडीह, कर्माटांड़ आदि गांवों के ग्रामीण थे। बैठक में किसी भी हालत में गोलमारा मौजा में जेआरडीए की ओर से आवास निर्माण शुरू नहीं करने देने का संकल्प लिया गया। कहा कि इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल की ओर से 1985 में अधिग्रहित गांव की जमीन को किसानों को वापस दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई का सहारा भी लिया जाएगा। इसके लिए सीएनटी एक्ट की धारा के तहत मंत्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की जाएगी। मालूम हो कि गोलमारा मौजा में बीसीसीएल द्वारा वर्ष 1985 में 296 एकड़ भूमि गांव में अधिग्रहित की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल की ओर से अधिग्रहित जमीन के एवज में गांव के एक भी किसानों को अब तक नौकरी नहीं दी गई है। दशकों बाद भी अधिग्रहित जमीन पर कंपनी द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस दिलाने के लिए ग्रामीण लंबी लड़ाई लड़ेंगे। संचालन सुभाष सिंह चौधरी ने किया। मौके पर युद्धेश्वर सिंह, जग्गू महतो, मदन महतो, अतुल सिंह, जीतलाल सिंह, गंगाधर गोप, शिरीष सिंह, हराधन महतो, अशोक सिंह, विजय महतो, प्रह्लाद महतो, निर्मल रजवार, अमृत महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी