यात्रीगण ध्‍यान दें: गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश की ट्रेनों का बदल जाएगा रूट...यात्रा से पहले यहां जान‍िए अपनी ट्रेन का हाल

अगर आप भी गुजरात राजस्‍थान व मध्‍यप्रदेश की यात्रा पर न‍िकलने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे लाइन में न‍िर्माण कार्य के ल‍िए ऐसा क‍िया गया है। यहां जान‍िए अपनी ट्रेन का नया रूट।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 10 Apr 2022 01:30 PM (IST) Updated:Sun, 10 Apr 2022 03:59 PM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें: गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश की ट्रेनों का बदल जाएगा रूट...यात्रा से पहले यहां जान‍िए अपनी ट्रेन का हाल
न‍िर्माण कार्य को लेकर रेलवे ने कई रूटों में परिर्वतन क‍िया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता,धनबाद : अगले हफ्ते गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नियमित रूट के बजाय बदले रूट से चलाया जाएगा। रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि जबलपुर मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के लिए नान इंटरलाकिंग होना है । इस कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

बदले रूप से चलने वाली ट्रेनें 13 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड होकर चलेगी। 16 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी । 18 अप्रैल को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी। 14 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।  18 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी रद की गई ट्रेनें। 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल। 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल। 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल। 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल।

chat bot
आपका साथी