कोल कर्मियों को मई में एरियर भुगतान का दबाव बढ़ा

दसवें वेतन समझौते के तहत बढ़े वेतन का 16 माह का एरियर तीन किस्त में भुगतान के फैसले पर श्रम संगठनों ने आपत्ति जता फाइनल भुगतान का दबाव बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 11:47 AM (IST)
कोल कर्मियों को मई में एरियर भुगतान का दबाव बढ़ा
कोल कर्मियों को मई में एरियर भुगतान का दबाव बढ़ा

जागरण संवाददाता, धनबाद: साढ़े तीन लाख कोल कर्मियों को दसवें वेतन समझौते के तहत बढ़े वेतन का 16 माह का एरियर तीन किस्त में भुगतान के फैसले पर श्रम संगठनों ने आपत्ति जता फाइनल भुगतान का दबाव बढ़ा दिया है। पूर्व में बोर्ड में तीन किस्त के भुगतान की बात तय हुई थी।

प्रथम किस्त के तहत दीपावली के पहले 40 फीसद भुगतान किया गया था। शेष दो किस्त में मिलना है। पर, कब तक भुगतान होगा इस पर कोई समय तय नहीं किया गया था। अब श्रमिक नेताओं ने मई में ही एक मुश्त भुगतान की मांग की है। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य बीके राय ने बताया कि बोर्ड बैठक के बाद स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक होगी। उसमें भुगतान को लेकर चर्चा होगी। हम एक साथ एरियर का भुगतान कराकर रहेंगे।

कर्मियों के लिए रेस्ट लेना हुआ अनिवार्य: कर्मचारियों को हर हफ्ते एक दिन आराम मिलेगा। इससे कार्य एवं जीवन में संतुलन होगा। अब इस नियम से संडे ओटी बंद होगा। संडे ड्यूटी करने पर डबल हाजिरी नहीं मिलेगी। जहा कोयला उत्पादन नहीं हो रहा है वहा अनिवार्य ड्यूटी छोड़कर ओटी व संडे बंद करने का निर्णय प्रबंधन ले चुका है। जल्द ही व्यवस्था लागू हो जाएगी। संडे और ओटी ड्यूटी बंद करने पर सालाना 22 सौ करोड़ रुपये का बोझ कम होगा। इधर कई मजदूरों ने बताया कि दसवें वेतन समझौता में एलएलटीसी, एलटीसी को बदल कर भारत भ्रमण कर दिया गया है। कोल इंडिया की ओर से इस संबंध में स्पष्ट सर्कुलर न देने से वेतन समझौता लागू होने के छह माह बाद भी इसका लाभ कर्मियों को नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी