North America में बसे आइआइटी (आइएसएम) के पूर्ववर्ती छात्रों का दरिया-सा दिल, नए को इतने डॉलर तक की देंगे छात्रवृत्ति

आइएसएम एल्युमिनाई एसोसिएशन नार्थ अमेरिका ने अपने जुनियर छात्रों से 23 फरवरी तक आवेदन मांगा है। छात्रों को यह आवेदन डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में जमा करना होगा। 18 तरह की छात्रवृत्तियों में करीब 52 सीटें हैं। प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 10:31 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 10:31 AM (IST)
North America में बसे आइआइटी (आइएसएम) के पूर्ववर्ती छात्रों का दरिया-सा दिल, नए को इतने डॉलर तक की देंगे छात्रवृत्ति
आइआइटी (आइएसएम) धनबाद का विहंगम एरियल व्यू ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के छात्र भी अब छात्रवृत्ति लेकर पढ़ाई कर सकेंगे। छात्रों को एक हजार डॉलर से लेकर छह हजार रूपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को बस कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा। यदि उसमें सफल हुए तो फिर वे छात्रवृत्ति के हकदार हो जाएंगे। IIT(ISM) ने करीब 24 छात्रवृतियों के लिए आवेदन मांगा है। आइएसएम एल्युमिनाई एसोसिएशन नार्थ अमेरिका ने अपने जुनियर छात्रों से 23 फरवरी तक आवेदन मांगा है। छात्रों को यह आवेदन डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में जमा करना होगा। 18 तरह की छात्रवृतियों में करीब 52 सीटें हैं। जिसके लिए प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छह तरह की छात्रवृति में भी में दर्जनों सीटों पर आवेदन मांगा गया है।

बुधवंती मृग मेमोरियल एजुकेशनल छात्रवृति सिर्फ छात्राओं को ही दिया जाएगा। इसमें दो सीटे हैं। चयनति छात्राओं को प्रति माह चार हजार रूपये मिलेगा। जिनकी पारिवारिक आय तीन लाख रूपये से अधिक है वे इसमें आवेदन नहीं करते सकती हैं। वहीं एटलस कोपको छात्रवृति एक छात्र को मिलेगा। इसमें चयनित होने वाले छात्र को प्रतिमाह तीन हजार रूपये मिलेगा। इंद्रजीत एंड सत्यवती बधावर छात्रवृति एक छात्रों को दिया जाएगा जिसके तहत उसे प्रतिमाह एक हजार रूपये मिलेगा। आइएसएस स्कॉलरशिप एक छात्र को मिलेगा उसे प्रतिमाह 1500 रूपये 10 माह तक दिया जाएगा।

एसएल सहगल मेमोरियल छात्रवृति के तहत दो छात्रों को 500 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। परितोष पथिकृत छात्रवृति के तहत एक छात्र को प्रतिमाह 500 रूपये दिए जांएगे। इस छात्रवृति में वहीं छात्र आवेदन कर पाएंगे जिनके माता पिता के आय सात लाख रूपये से कम होगी।

chat bot
आपका साथी