मैथन व चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट का एडीएम ने किया निरीक्षण

जाटी मैथन /चिरकुंडा झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित मैथन मुकुल पेट्रोल पंप के समीप एनएच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:28 PM (IST)
मैथन व चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट का एडीएम ने किया निरीक्षण
मैथन व चिरकुंडा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट का एडीएम ने किया निरीक्षण

जाटी, मैथन /चिरकुंडा : झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित मैथन मुकुल पेट्रोल पंप के समीप एनएच 2 पर रविवार सुबह से कोरोना जांच शिविर शुरू हो गया। रविवार को अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था चंदन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने जांच केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच केंद्र पर कोरोना जांच की क्या तैयारी है, इसपर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। चंदन कुमार ने चिरकुंडा चेक पोस्ट के पास शनिवार से चल रहे कोरोना जांच केंद्र का भी निरीक्षण किया और जांच केंद्र पर मौजूद कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों से जांच प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। चिरकुंडा चेकपोस्ट पर उन्होंने कहा कि मैथन व चिरकुंडा में झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर चल रहे कोविड जांच केंद्र पर तैयारियों की निरीक्षण किया गया है। पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच होगी। जांच में जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें कोविड सेंटर भेजकर इलाज कराया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए सारे पदाधिकारी पूरीे शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं। सोमवार से मैथन डैम के गेट नंबर एक पर भी कोरोना जांच शिविर लगेगा। मौके पर एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, निरसा बीडीओ विकास कुमार राय, मैथन थाना प्रभारी माइकल कोडा, निरसा सीएससी प्रभारी डॉ. रोहित गौतम, प्रमोद झा, मुकेश निरंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी