ट्रेड यूनियनों का मोर्चा बनाकर होगा कोयला भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- वाशरी को नहीं होने देंगे बंद Dhanbad News

अरूप चटर्जी ने कहा कि सुदामडीह के मजदूरों व सभी संयुक्त ट्रेड यूनियनों का मोर्चा बनाकर कोयला भवन का घेराव किया जाएगा। सुदामडीह वाशरी ही नहीं कोई भी वाशरी बंद नहीं होने देंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 10:38 PM (IST)
ट्रेड यूनियनों का मोर्चा बनाकर होगा कोयला भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- वाशरी को नहीं होने देंगे बंद Dhanbad News
ट्रेड यूनियनों का मोर्चा बनाकर होगा कोयला भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- वाशरी को नहीं होने देंगे बंद Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है। सरकार कोविड-19 व लॉकडाउन की आड़ में साजिश के तहत मजदूर, उद्योग विरोधी व पूंजीवादी ताकतों के हित में फैसला ले रही है। इससे देश को एक बार फिर 1973 के पूर्व वाला दौर में लाकर खड़ा कर दिया है। उक्त बातें निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कही।

पूर्व विधायक गुरुवार को सुदामडीह कोल वाशरी परिसर में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रहे वाशरी बचाओ आंदोलन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। अरूप चटर्जी ने कहा कि सुदामडीह के साथ दुग्दा व महुदा के मजदूरों व सभी संयुक्त ट्रेड यूनियनों का मोर्चा बनाकर कोयला भवन का घेराव किया जाएगा। सुदामडीह वाशरी ही नहीं, कोई वाशरी को किसी कीमत में बंद नहीं होने देंगे।

सभा की अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के अध्यक्ष निताई महतो ने कहा कि मरम्मत के नाम पर वर्ष 2019 में तीन करोड़ का घोटाला हुआ। इससे पूर्व भी वाशरी में अनेक घोटाले व भ्रष्टाचार हुए। वाशरी बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। इसके पूर्व अरूप का आंदोलनकारियों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया। मौके पर पंकज मिश्रा, अमित सिंह, संजीव राय, उमेश यादव, विवेकानंद तिवारी, रमेश महतो, सर्वेश शर्मा, मो. शफीक, संजीव सिंह, राजकुमार साव, आरएन शुक्ला, संतोष रवानी, गणेश साव, गणेश प्रसाद, अनिता राय, कौशल्या राय, कलावती देवी, रामबालक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी