छठ तालाब में मानव खोपड़ी मिलने से इलाके में सनसनी, किसी तांत्रिक की करतूत मान रहे स्थानीय लोग Dhanbad News

धनबाद के छठ तालाब में एक मानव खोपड़ी मिली है। स्थानीय लोग इसे किसी तांत्रिक की करतूत मान रहे हैं। उनका कहना है कि तंत्र साधना के बाद खोपड़ी का विसर्जन तलाब में कर दिया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 04:15 PM (IST)
छठ तालाब में मानव खोपड़ी मिलने से इलाके में सनसनी, किसी तांत्रिक की करतूत मान रहे स्थानीय लोग Dhanbad News
छठ तालाब में मानव खोपड़ी मिलने से इलाके में सनसनी, किसी तांत्रिक की करतूत मान रहे स्थानीय लोग Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। शहर के मनईटांड के छठ तालाब में शनिवार की सुबह एक मानव खोपड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र सनसनी फैल गई है। लोग तलाब में मानव खोपड़ी देख परेशान हो गए। देखते ही देखते ये बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखने से खोपड़ी काफी पुरानी लग रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है।

मामले के संबंध में बताया जाता है कि सुबह कुछ युवक तालाब में कपड़ा धो रहे थे। तभी उन्हें पानी में हड्डी दिखा। जब उसे बाहर निकालकर देखा तो वह पूरी मानव खोपड़ी थी, जबकि शरीर के बाकी हिस्सों की कोई हड्डी नहीं मिली है। युवकों ने खोपड़ी को निकाल कर तालाब के पास एक पत्थर पर रख दिया और पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना पर धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, इस बावत पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस का मामना है कि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इधर, स्थानीय लोग इसे किसी तांत्रिक की करतूत मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी ने तंत्र साधना के बाद खोपड़ी का विसर्जन इसी तलाब में कर दिया गया है। खोपड़ी पूरी तरह से काली पड़ गई है।

chat bot
आपका साथी