पांच नवंबर को 12 ज्योतिर्लिंग में एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, Baba Baidyanath Temple में भी भव्य आयोजन की तैयारी

Baidyanath Jyotirlinga deoghar पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और पुरी ज्योतिष पीठ में आयोजन का जिम्मा मिला है। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के प्रोग्राम आफिसर गौतम मुखर्जी ने बताया कि सभी ज्योतिर्लिंग एवं ज्योतिष पीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 07:39 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 03:28 PM (IST)
पांच नवंबर को 12 ज्योतिर्लिंग में एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, Baba Baidyanath Temple में भी भव्य आयोजन की तैयारी
बाबा बैद्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, देवघर। भारतीय इतिहास में यह पहली बार है, जब देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यह पहल केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में पांच नवंबर को आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस पुनीत मौके पर सभी ज्योतिर्लिंग स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। देवघर में भजन कीर्तन के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति होगी। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी क्षेत्रीय केंद्रों को साैंपी है। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और पुरी ज्योतिष पीठ में आयोजन का जिम्मा मिला है। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के प्रोग्राम आफिसर गौतम मुखर्जी ने बताया कि सभी ज्योतिर्लिंग एवं ज्योतिष पीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। देवघर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और विधायक भी आमंत्रित होंगे। संध्या आरती के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में ही यह कार्यक्रम होगा। इसमें भजन कीर्तन के साथ शिव तांडव का मंचन होगा। इसे देवघर के कलाकार संजीव परिहस्त प्रस्तुत करेंगे।

chat bot
आपका साथी