खुदकुशी नहीं कर सकता सत्यम, गहन जांच की जरूरत

धनबाद : सरस्वती विद्या मंदिर भूली में विद्यालय के दिवंगत छात्र सत्यम कुमार की आत्मा की शाति के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 11:11 AM (IST)
खुदकुशी नहीं कर सकता सत्यम, गहन जांच की जरूरत
खुदकुशी नहीं कर सकता सत्यम, गहन जांच की जरूरत

धनबाद : सरस्वती विद्या मंदिर भूली में विद्यालय के दिवंगत छात्र सत्यम कुमार की आत्मा की शाति के लिए शुक्रवार को असेंबली में शोकसभा का आयोजन किया गया। छात्र के आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल एवं मर्माहत है। विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने कहा कि सत्यम विद्यालय का एक होनहार छात्र था। विद्यालय उसके निधन को आत्महत्या नहीं मानता। विद्यालय प्रबंधन प्रशासन से घटना की गहन अनुसंधान का आग्रह करता है। इससे घटना के पीछे के सही कारणों का खुलासा हो सके तथा दिवंगत छात्र की आत्मा को शाति मिले। विद्यालय अपने स्तर से भी घटना के सही कारणों को पता करने में जुटा है। यहां बता दें कि गुरुवार को भूली निवासी सत्यम का शव पानी की टंकी से लटकता मिला था। परिजनों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा से रोके जाने और बेवजह परेशान करने की वजह से सत्यम ने खुदकुशी की।

chat bot
आपका साथी