Indian Railways IRCTC: एक्सप्रेस के बाद अब लोकल को मिल रही हरी झंड़ी; 4 फरवरी से 6 मेमू, कोलकाता-आजमगढ़ भी चलेगी

पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कोलकाता से पटना और कोलकाता से आजमगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा हो गई है। इनमें कोलकाता पटना स्पेशल हफ्ते में तीन दिन और कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 04:13 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: एक्सप्रेस के बाद अब लोकल को मिल रही हरी झंड़ी; 4 फरवरी से 6 मेमू, कोलकाता-आजमगढ़ भी चलेगी
लोकल ट्रेनों के परिचालन से स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। पूर्व रेलवे ने चार फरवरी से एक साथ कई ट्रेनों को हरी झंडी देने का एलान कर दिया है। इनमें आसनसोल से बर्धमान के बीच चलने वाली छह मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। मेमू ट्रेनों के चलने से आम यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। धनबाद से सटे होने के कारण यहां के यात्रियों को भी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों तक पहुंचने का बेहतर विकल्प मिल सकेगा। धनबाद के यात्री आसनसोल पहुंचकर वहां से आगे की यात्रा आसानी से कर सकेंगे। 

कोलकाता-पटना और कोलकाता-आजमगढ़ को चलाने की घोषणा

पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कोलकाता से पटना और कोलकाता से आजमगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा हो गई है। इनमें कोलकाता पटना स्पेशल हफ्ते में तीन दिन और कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन में पांच फरवरी  और कोलकाता पटना स्पेशल में चार फरवरी से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।

02359 कोलकाता पटना स्पेशल ट्रेन छह फरवरी से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी 02360 पटना कोलकाता स्पेशल सात फरवरी से बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। 03137 कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक स्पेशल कोलकाता से आठ फरवरी से चलेगी। 03138 आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल नौ फरवरी से चलेगी।

      चार फरवरी से चलने वाली मेमू पैसेंजर

63505 बर्धमान आसनसोल मेमू 63508 आसनसोल बर्धमान मेमू 63525 बर्धमान आसनसोल मेमू 63520 आसनसोल बर्धमान मेमू 63515 बर्धमान आसनसोल मेमू

63518 आसनसोल बर्धमान मेमू

chat bot
आपका साथी