369 निजी व स्थापना अनुमति विद्यालयों को मान्यता के लिए मिला आखिरी मौका

जिले के 369 निजी स्कूलों ने मान्यता के आवेदन ही नहीं किया है। इन स्कूलों को मान्यता के लिए शिक्षा विभाग ने एक आखिरी मौका दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 08:57 PM (IST)
369 निजी व स्थापना अनुमति विद्यालयों को मान्यता के लिए मिला आखिरी मौका
369 निजी व स्थापना अनुमति विद्यालयों को मान्यता के लिए मिला आखिरी मौका

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले के 369 निजी स्कूलों ने मान्यता के आवेदन ही नहीं किया है। इन स्कूलों को मान्यता के लिए शिक्षा विभाग ने एक आखिरी मौका दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने शनिवार को जिले के सभी निजी एवं स्थापना अनुमति विद्यालय को पत्र जारी किया है। स्कूलों को जारी किए गए पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक ने 19 दिसंबर को रांची में हुई बैठक में झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव ने निर्देश दिया था कि आठवीं बोर्ड में वैसे निजी व स्थापना अनुमति विद्यालयों को सम्मिलित किया जाएगा, जिनका आरटीई के तहत मान्यता के लिए आवेदन दिया गया है अथवा मान्यता प्राप्त है। जैक की हुई बैठक में सचिव के निर्देश के आलोक में निजी व स्थापना अनुमति विद्यालयों जिनके बच्चे 2021 में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वे अपने विद्यालय के मान्यता हेतु आवेदन प्रपत्र एक में भरकर 30 दिसंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करें। अन्यथा वहां पढ़ रहे बच्चों को जैक द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जाएगा। यदि 369 स्कूलों के मान्यता का मामला फंसता है तो जिले के करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं के आठवीं बोर्ड की परीक्षा पर संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं जैक सचिव ने बैठक में मान्यता के मामले में कड़ा कदम उठाने का संकेत दे दिए है। यदि मान्यता के लिए शुल्क के साथ स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उन स्कूलों को आइडी और पासवर्ड को जारी नहीं होगा। ऐसे में आठवीं बोर्ड के बच्चों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी