ग्रीष्मकालीन शिविर में 300 खिलाड़ी सम्मानित

धनबाद : धनबाद जिला वुशु, बाक्सिंग, योग एवं सेपक टकरा संघ की तरफ से कला भवन में चल रहा नौ दिवसीय ग्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 12:10 PM (IST)
ग्रीष्मकालीन शिविर में 300 खिलाड़ी सम्मानित
ग्रीष्मकालीन शिविर में 300 खिलाड़ी सम्मानित

धनबाद : धनबाद जिला वुशु, बाक्सिंग, योग एवं सेपक टकरा संघ की तरफ से कला भवन में चल रहा नौ दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिन्हें समापन पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कैंप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयोजक की ओर से सम्मानित किया गया। वुशु के बालक वर्ग में रोहित मोदी, नासिर हुसैन एवं शुभम रजक और बालिका वर्ग में शीतल कुमारी, मनीषा कुमारी एवं आदित्य कुमारी, बॉक्सिंग के बालक वर्ग में शिवम कुमार, राहुल कुमार प्रसाद एवं अमन यादव और बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी, प्राची कुमारी एवं अंजली कुमारी, योग के बालक वर्ग में संतलाल महतो, ओम प्रकाश एवं नवीन कुमार और बालिका वर्ग में पायल कुमारी, नंदिनी कुमारी एवं मुस्कान सिंह, सेपक टकरा के बालक वर्ग में रंजीत रजक और बालिका वर्ग में बेबी कुमारी को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सभी अतिथियों को संघ द्वारा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि गोपाल कुमार, डॉ. ललन कुमार, संजय तिवारी, सूरज प्रकाश लाल, कलोल समानता, सम्राट चौधरी, आसित सहाय, लक्ष्मीकात सिन्हा, परितोष कुमार, शशिकात पाडे, ब्रह्मदेव यादव, सुषमा कुमारी, महावीर प्रसाद महतो, कुसुम महतो, दिनेश यादव, मुरारी वर्णवाल आशीष जयसवाल, रवि कुमार, अजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार महतो, मंटू पाडे, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी