कालूबथान में अवैध शराब को लेकर छापेमारी

कालूबथान : महिलाओं की शिकायत पर कालूबथान ओपी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को दो गांवों में अभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 09:42 PM (IST)
कालूबथान में अवैध शराब को लेकर छापेमारी
कालूबथान में अवैध शराब को लेकर छापेमारी

कालूबथान : महिलाओं की शिकायत पर कालूबथान ओपी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को दो गांवों में अभियान चलाया।

ओपी प्रभारी किशुन दास के नेतृत्व में पुलिस ने महिलाओं को साथ लेकर कटराल व खुटियाडीह गांव में छापा मारा। कटराल गांव में महुआ शराब बनानेवाले सभी घरों में जाकर ओपी प्रभारी ने आदेश दिया कि इसके बाद शराब बेचने व बनाने की सूचना मिली तो सीधे जेल भेज देंगे। खुटियाडीह में छापेमारी के दौरान सरिता मरांडी के घर के पीछे झाड़ी में एक टोकरी में छिपाकर रखी गई एक दर्जन बियर की बोतल समेत एक गैलन में सड़ा महुआ व अंग्रेजी शराब की कई खाली बोतलें बरामद की गई। महिलाओं ने ओपी प्रभारी से शिकायत की थी कि सरिता मरांडी अपने घर में लोगों को महुआ व अंग्रेजी शराब पिलाने का काम करती है। पुलिस ने सरिता को फटकार लगाते हुए धंधा बंद करने का आदेश दिया। पुलिस की कार्रवाई से दोनों गांव के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

मालूम हो कि कटराल गांव की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार शाम ओपी प्रभारी से गांव में महुआ व अंग्रेजी शराब की बिक्री बंद करने की गुहार लगाई थी। दैनिक जागरण में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

chat bot
आपका साथी