एसएचएमएस इंटर कॉलेज को पांच लाख रुपये स्वीकृत

धनबाद : संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) के तहत अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री एवं स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:01 AM (IST)
एसएचएमएस इंटर कॉलेज को पांच लाख रुपये स्वीकृत
एसएचएमएस इंटर कॉलेज को पांच लाख रुपये स्वीकृत

धनबाद : संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) के तहत अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी को पांच लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। सांसद ने इस आशय का पत्र उप-विकास आयुक्त को भी दिया है। इसमें कहा गया है कि सांसद निधि से एसएचएमएस में कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं। लेकिन इससे पूर्व कॉलेज की जांच आपेक्षित है। इसके आलोक में डीडीसी ने डीईओ डॉ.माधुरी कुमारी को पत्र देकर एसएचएमएस के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। इसके तहत संबंधित कॉलेज सरकारी मान्यता प्राप्त एवं राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्था है या नहीं। यदि कॉलेज गैर सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान है तो संस्थान की मान्यता स्पष्ट करने को कहा गया है। इसे संचालन करनेवाली सोसाइटी या न्यास के बारे में अवगत कराएं। साथ ही यह जांच कर प्रतिवेदन दें कि पहले भी एमपीलैड्स से कॉलेज को कोई राशि मिली है या नहीं।

chat bot
आपका साथी