जांच को महिला कॉलेज पहुंची नैक टीम

देवघर : अब वैसे ही महाविद्यालयों को यूजीसी या सरकारी की ओर से राशि का आवंटन किया जाएगा, जिसे नैक की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:06 PM (IST)
जांच को महिला कॉलेज पहुंची नैक टीम
जांच को महिला कॉलेज पहुंची नैक टीम

देवघर : अब वैसे ही महाविद्यालयों को यूजीसी या सरकारी की ओर से राशि का आवंटन किया जाएगा, जिसे नैक की मान्यता हो। इसी सिलसिले में नैक की तीन सदस्यी टीम सोमवार को रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय पहुंची। यह टीम अगले तीन दिनों तक यहां रहकर महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल, आधारभूत संरचना, संचालित पाठ्यक्रमों की स्थिति, छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति आदि का गहन मुआयना करेगी।

टीम में राजस्थान विवि के सेवानिवृत्त कुलपति प्रो. कामथा आहूजा, जिवाजी विवि ग्वालियर की डीन प्रो. रेणु जैन व स्वायत्तशासी कॉलेज मद्रास के प्राचार्य डॉ. एफएन अंद्रू शामिल है। महाविद्यालय में तीन दिन मुआयना के बाद यह रिपोर्ट नैक को देंगे, इसी आधार पर महाविद्यालय को नैक की मान्यता व ग्रेड निर्धारित होगी। बताते चलें कि सिदो कान्हू मुर्मू विवि के अंगीभूत एकमात्र महाविद्यालय, देवघर कॉलेज को नैक की मान्यता मिली है। नैक की ओर से देवघर कॉलेज को बी ग्रेड निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी