मैथन : रैयतों ने की जमीन मुआवजे की मांग

निरसा : एमपीएल रेलवे लाइन निर्माण के लिए पांड्रा मौजा हो रहे जमीन सर्वे कार्य के दौरान सोमवार को स्थ

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 10:15 PM (IST)
मैथन : रैयतों ने की जमीन मुआवजे की मांग
मैथन : रैयतों ने की जमीन मुआवजे की मांग

निरसा : एमपीएल रेलवे लाइन निर्माण के लिए पांड्रा मौजा हो रहे जमीन सर्वे कार्य के दौरान सोमवार को स्थानीय रैयतों ने जमकर विरोध जताया। रैयत जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर एमपीएल रेलवे पदाधिकारी रंजन मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों से उलझ गए। निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। आरोप था कि जमीन किसी और की और मुआवजा किसी और ने उठा लिया है। वे अपनी जमीन पर मापी कार्य नहीं होने देंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि आप अपने कागजात अंचलाधिकारी को दिखाएं। जिनकी जमीन होगी उसे मुआवजा मिलेगा। तब ग्रामीण शांत हुए।

..

प्रेमी युगल को किया परिजनों के हवाले

निरसा : उड़ीसा के पुरी से फरार हुआ प्रेमी युगल पुलिसिया दबाब में सोमवार को निरसा थाना पहुंचा। जहां दोनों पक्षों को समझा बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। लड़की को उसके परिजन लेकर उड़ीसा चले गए। प्रेमी को उसके परिजन अपने साथ मुगमा स्थित अपने घर ओरिएंटल कॉलोनी लेकर चले गए। उड़ीसा के पुरी की रहनेवाली प्रेमिका को 20 जनवरी को प्रेमी लेकर फरार हो गया था। शिकायत प्रेमिका के पिता ने उड़ीसा पुलिस से की थी। रविवार को उड़ीसा पुलिस लड़की के परिजनों के साथ निरसा पहुंची। पुलिस के दबाब पर प्रेमी लड़की को साथ लेकर थाना में हाजिर हुआ।

chat bot
आपका साथी