डीएसएमएम ने रोहित बेमुला को किया याद

धनबाद : दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर रोहित बेमुला की पहली बरसी मनायी गई

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 08:33 PM (IST)
डीएसएमएम ने रोहित बेमुला को किया याद
डीएसएमएम ने रोहित बेमुला को किया याद

धनबाद : दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर रोहित बेमुला की पहली बरसी मनायी गई। रोहित बेमुला की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उसको याद किया गया। धरना में शामिल लोगों ने रोहित हम तुम्हें नहीं भुलेंगे का नारा लगाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह न्याय के साथ मजाक है कि एक प्रतिभाशाली व युवा दलित छात्र को आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। वक्ताओं ने रोहित एक्ट बनाने की मांग की ताकि छात्रों को शिक्षण संस्थाओं में जातिवाद उत्पीड़न व भेदभाव से बचाया जा सके। मौके पर मंच के जिला संयोजक शिवबालक पासवान, सीपीएम के गुणवंत राय मेहता, सीटू के सपन मांजी, बीसीकेयू के शिव कुमार सिंह, भगवान दास पासवान, डीवाइएफआइ के जिला सचिव संतोष चौधरी, नौशाद अंसारी, एसएफआइ के विश्वजीत महतो के अलावा विनोद पासवान, केडी सिंह, शिवदत्त कुमार, गौरी चेता, कुंदन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी