सामाजिक संस्थाएं लोगों की अपेक्षा कर सकतीं हैं पूरी : एसपी

जामाडोबा : सामंता संस्था की ओर से गुरुवार को जामाडोबा रूबी मार्केट परिसर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जां

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 10:03 PM (IST)
सामाजिक संस्थाएं लोगों की अपेक्षा कर सकतीं हैं पूरी : एसपी

जामाडोबा : सामंता संस्था की ओर से गुरुवार को जामाडोबा रूबी मार्केट परिसर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच व जामाडोबा चार नंबर कॉलोनी में को¨चग कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन ग्रामीण एसपी पी जनार्दनन ने किया। कहा कि राज्य में आबादी के अनुसार अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की कमी है। सामाजिक संस्थाएं आगे आकर लोगों की स्वास्थ्य सेवा की अपेक्षाओं को पूरा कर सकती हैं। शिविर में तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। दवा का भी वितरण किया गया। झरिया सह जोड़पोखर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नंदन कुमार, डॉ. अनुपमा ¨सह, एएनएम ¨पकी कुमारी, बबिता देवी ने मरीजों की जांच की। संस्था के अमीर खान, वीरेंद्र कुमार तिवारी, आरिफ खान, रमीज खान, जावेद खान, मुस्तकीम खान, टुन्नू खान, राजकिशोर शर्मा थे।

chat bot
आपका साथी