मैथन: दिवा-रात्रि फुटबाल प्रतियोगिता पर विकास क्लब का कब्जा

पूर्वी टुंडी : पांड्रा बेजरा पंचायत अंतर्गत गोड़गा गांव में मेगा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दिवा

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 08:57 PM (IST)
मैथन: दिवा-रात्रि फुटबाल प्रतियोगिता पर विकास क्लब का कब्जा

पूर्वी टुंडी : पांड्रा बेजरा पंचायत अंतर्गत गोड़गा गांव में मेगा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दिवा रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता ट्रॉफी पर जन विकास क्लब रतनपुर ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 64 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच जन विकास क्लब रतनपुर एवं स्पोर्टिंग क्लब गोलपहाड़ी के बीच खेला गया। पहले हाफ में रतनपुर की टीम ने गोलपहाड़ी पर बढ़त ली और पांचवे मिनट में गोल दागा। मध्यांतर के बाद रतनपुर ने पुन: एक गोल कर बढ़त ले ली। जवाब में गोलपहाड़ी की टीम खेल के अंतिम क्षण मे एक गोल कर सकी। परंतु 2-1 से हार को टाल नहीं सकी। विजेता एवं उपविजेता टीम को पूर्वी टुंडी जिप सदस्य सुनील कुमार मुर्मू ने सम्मानित किया।

..

आमडांगा ने रांगामटिया को 5-4 से हराया

कुमारधुबी : डॉ. वीआर अंबेडकर क्लब एग्यारकुंड पाथरचाली द्वारा रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एग्यारकुंड प्रखंड बीडीओ अंनत कुमार एवं एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया लखी देवी ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच आमडांगा एवं रांगामाटिया के बीच खेला गया। ट्राई ब्रेकर में आमडांगा की टीम ने रांगामटिया को 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता ट्रॉफी जिप सदस्य प्रतिनिधि तपन बाउरी तथा उपविजेता ट्रॉफी गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी हरिकिशोर मंडल ने दी। पंसस गौरी दास, परेश बाउरी, सपन बाउरी, माणिक दा, गौरांगो, सुजीत गोराई आदि थे।

chat bot
आपका साथी