बेटे की मौत पर बहू पर संदेह

धनबाद : धनबाद के कोल कारोबारी राजीव तुलस्यान की बेटी के खिलाफ नोएडा निवासी उनके समधी रवींद्र अग्रवाल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 09:24 PM (IST)
बेटे की मौत पर बहू पर संदेह

धनबाद : धनबाद के कोल कारोबारी राजीव तुलस्यान की बेटी के खिलाफ नोएडा निवासी उनके समधी रवींद्र अग्रवाल ने अपने पुत्र की हत्या का संदेह जताया है। इस संदेह से नोएडा से लेकर दिल्ली तक इन दोनों परिवारों के बीच सनसनी फैला दी है। नोएडा निवासी रवींद्र अग्रवाल शनिवार को धनबाद कोर्ट स्थित मध्यस्थता केंद्र में आए थे। उनके खिलाफ उनकी बहू ने भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा धनबाद कोर्ट में दर्ज कराया है। हैरान करने वाली बात ये है कि रवींद्र अग्रवाल पर ये मुकदमा उनके बेटे की मौत के करीब तीन महीने के बाद दर्ज कराई गई है।

अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद मुकदमे की तारीख में नोएडा से धनबाद आने वाले रवींद्र अग्रवाल ने बताया कि 24 नवंबर 2012 को उनके बेटे मयंक अग्रवाल की शादी राजीव तुलस्यान की बेटी सजल के साथ आगरा में हुई थी। शादी के बाद 7 अगस्त 2014 को एक बेटा हुआ। मयंक नोएडा के विभा पब्लिकेशन के निदेशक थे। रवींद्र बताते हैं कि 20 मार्च 2015 को उन्हें घर से फोन आता है कि मयंक और सजल दोनों कमरे में है और काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुल रहा है। इस सूचना के बाद वे घर पहुंचते हैं। डुप्लिकेट चाबी से उनके कमरे का दरवाजा खोलते हैं, दरवाजे खोलते ही उनके होश उड़ जाते हैं। देखते हैं उनका बेटा पंखे से टंगा हुआ है और बहू बेड पर सोई हुई है। आनन-फानन में बेटा को फंदे से उतारते हैं, तब बहू भी जग जाती हैं और इलाज के लिए बेटे को अस्पताल ले जाते हैं। एक दिन के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मयंक की मौत हो जाती है। इधर घटना की खबर पाकर राजीव तुलस्यान का पूरा परिवार दूसरे दिन ही वहां पहुंच जाता है। सजल के मायके वाले और अन्य रिश्तेदारों के कारण वे बेटे का पोस्टमार्टम नहीं कराते हैं। उन्हें कहा जाता है कि बेटा तो चला ही गया है और मुकदमा करने पर पुलिस बहू से ही तरह-तरह के सवाल पूछेगी। ये सोचकर वे भी शांत हो जाते हैं। लगभग पंद्रह दिन तक सजल के घर वाले नोएडा में रहते हैं और फिर रस्मों का हवाला देकर बेटी को लेकर धनबाद आ जाते हैं। कुछ दिनों के बाद जब वे फोन करते हैं तो उनकी बहू फोन नहीं रिसिव करती है और न ही उन्हें पोते से मिलने दिया जाता है। रवींद्र के मुताबिक जब बहू ऐसा करती है तो वे घटनाक्रम को एक बार फिर से आंकते हैं। इसके बाद उन्हें कुछ संदेह होता है और उसकी पड़ताल में जुट जाते हैं। इस पड़ताल के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे तथ्य मिलने की बात कही है, जिससे उन्हें संदेह हो रहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे उच्च स्तरीय जांच कराने की कोशिश में जुटे हैं।

---------

एसएसपी से की मुलाकात :

नोएडा के कारोबारी रवींद्र अग्रवाल ने धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से भी शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने मौखिक रूप से पूरे प्रकरण की जानकारी दी है। साथ ही खुद की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधिकारी से चर्चा की। एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि धनबाद में उन्हें कोई परेशानी हो तो वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी