भूली में राशन दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी, पार्षद का घेराव

संसू, भूली : पीडीएस की दुकान में कम वजन तथा बच्चों को अनाज नहीं मिलने के कारण लाभुकों ने रविवार को ज

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 09:06 PM (IST)
भूली में राशन दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी, पार्षद का घेराव

संसू, भूली : पीडीएस की दुकान में कम वजन तथा बच्चों को अनाज नहीं मिलने के कारण लाभुकों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद दुकान संचालक महिला परिवार सहित दुकान एवं घर में ताला लगाकर गायब हो गई। बताते हैं कि भूली आजाद नगर जन वितरण प्रणाली की दुकान की संचालिका रानी देवी की दुकान पर लाभुक रविवार को राशन का वजन कम होने तथा बच्चों का राशन भी देने को लेकर जैसे ही पहुंचे उसके पूर्व ही संचालिका दुकान बंद कर चली गई। संचालिका के भागने के बाद लोगो ने संचालिका एवं पार्षद तरन्नुम वारसी के विरुद्ध नारेबाजी की। लाभुकों ने बताया कि पीडीएस दुकान से आवंटन कम मिलने की बात कहकर उनके बच्चों का राशन नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं अनाज को दूसरी जगह वजन कराने पर वजन भी कम निकल रहा है। वहीं दूसरी ओर दुकान संचालिका रानी देवी ने बताया कि उनकी दुकान को पर्याप्त आवंटन नही मिला है। यही कारण है कि बच्चों का अनाज काटकर दिया गया था लेकिन अधिकारियों के आदेश पर अब सभी को पूरा अनाज दिया जा रहा है। संचालिका ने बताया की वजन कम देने का आरोप झूठा है। दुकान संचालिका के फ रार होने के बाद वहा की लाभुक जनता ने वार्ड 17 की पार्षद तरन्नुम वारसी के घर पहुंचकर उनका घेराव किया। पार्षद ने लोगों को आश्वासन दिया कि घटना की जांच कराकर दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगी। इस संबंध मे संपर्क करने पर एडीएम सप्लाई ने कहा की राशन कार्ड में नामाकित सब को राशन मिलना है। वजन कम देना भी अपराध है। वे स्वयं घटना की जाचं कराएंगे और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी