सड़क दुर्घटना में पत्रकार के पिता की मौत

संवाद सहयोगी, तिसरा, झरिया : मंगलवार की रात तिसरा के जयरामपुर मोड़ में ट्रक की चपेट में आकर जगन्नाथ

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 07:59 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में पत्रकार के पिता की मौत

संवाद सहयोगी, तिसरा, झरिया : मंगलवार की रात तिसरा के जयरामपुर मोड़ में ट्रक की चपेट में आकर जगन्नाथ प्रसाद जख्मी हो गये थे। जगन्नाथ प्रसाद की मौत देर रात हो गई। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के पिता जगन्नाथ की मौत पर अनेक लोगों ने दुख जताया है।

उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मोहलबनी घाट पर किया गया। बताते हैं कि जगन्नाथ अपने घर जयरामपुर मोड़ से आ रहे थे। तभी उक्त ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। ट्रक को तिसरा पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक कोयला लोड करने नार्थ तिसरा जा रहा था। तभी यह घटना हुई। कोयलांचल संवाददाता संघ के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के पिता की मौत पर पत्रकारों व लोगों शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी