आदिवासियों ने फूंका पीएम व भावी सीएम का पुतला

संवाद सहयोगी, टुंडी/मैथन : सूबे में गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध करते हुए झामुमो व कई आ

By Edited By: Publish:Sat, 27 Dec 2014 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Dec 2014 08:58 PM (IST)
आदिवासियों ने फूंका पीएम व भावी सीएम का पुतला

संवाद सहयोगी, टुंडी/मैथन : सूबे में गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध करते हुए झामुमो व कई आदिवासी संगठनों ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भावी मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका।

झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से थाना मोड़ के पास पीएम व भावी सीएम का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी हाय हाय के नारे लगा रहे थे। मौके पर फूलचंद किस्कु, कामेश्वर सिंह, धनेश्वर कोल, बिनोद मुर्मू, धनेश्वर मुर्मू, इन्द्रलाल बास्की, सन्तु किस्कु, अनवर अंसारी, आजाद अंसारी, योगेश रजक, जाहिद अंसारी, भुटु सिंह आदि थे।

मैथन में संजय चौक पर सरना धर्म महासभा की ओर से बड़ी संख्या में आदिवासी सड़क जाम करने पहुंचे, परंतु मैथन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर वापस भेज दिया। इस दौरान लोगों ने गैरआदिवासी मुख्यमंत्री नहीं चलेगा, असम में आदिवासियों पर ¨हसा बंद करो के नारे लगाए। मौके पर सुबल हेम्ब्रम, लखीन्द्र हांसदा, सुखदेव टुडु, एैनुल टुडु, राजेश मरांडी, नरेश हेम्ब्रम, सुरेश मरांडी समेत दर्जनों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी