हावड़ा एलटीटी पूजा स्पेशल के इंजन में धुआं

संसू, गोमो बाजार, धनबाद : हावड़ा लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) साप्ताहिक एक्सप्रेस के इंजन से धुआ नि

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:59 PM (IST)
हावड़ा एलटीटी पूजा स्पेशल के इंजन में धुआं

संसू, गोमो बाजार, धनबाद : हावड़ा लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) साप्ताहिक एक्सप्रेस के इंजन से धुआ निकलने से मंगलवार को रेल महकमा में हड़कंप मच गया। गोमो स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। इंजन को दुरुस्त किए जाने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

एलटीटी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पहुंच रही थी कि इंजन के नीचे से धुंआ निकलते देखा गया, जिसे देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दोपहर 12:45 बजे गोमो पहुंची ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलते ही कैरेज एंड वैगन के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और इंजन को दुरुस्त किया। दोपहर 2.10 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे के अनुसार इंजन के टै्रक्शन मोटर का तार जल जाने से धुआं निकलने की घटना हुई।

chat bot
आपका साथी