रंगदारी छोड़ कोयला कारोबार में उतरेगा बिंदू

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 09:01 PM (IST)
रंगदारी छोड़ कोयला कारोबार में उतरेगा बिंदू

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिहारी लाल चौधरी हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद बिंदू सिंह सोमवार को कोर्ट में पेश हुआ था। पेशी के बाद कोर्ट परिसर में बिंदू सिंह ने कहा कि उन्होंने रंगदारी मांगने का काम छोड़ दिया है, वह कोयले का कारोबार शुरू करने जा रहा है। शरीफ व्यापारी की तरह कोयले का डीओ लगाएंगे और काम करेंगे। लेकिन उन्हें कोई परेशान करेगा तो वे पीठ नहीं दिखाएंगे। इसके अलावा उसने कहा कि बसपा से उनकी बातचीत चल रही है, यदि पार्टी ने मौका दिया वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बिहारी लाल चौधरी हत्याकांड में उनकी संलिप्तता होने के सवाल पर कहा कि एक आदमी को मारने के लिए दो लोग काफी हैं, लेकिन बिहारीलाल हत्याकांड में नौ-दस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इन सभी लोगों का नाम मुकदमे में डालकर फंसाया गया है।

chat bot
आपका साथी